250+ Motivation Thought in Hindi for success life , मोटिवेशन थॉट हिंदी

Best Collection Of 250+ Motivation Thought in Hindi,UPSC Quotes in Hindi | Study motivation Quotes in Hindi || success thought in hindi | Inspiration thought in Hindi |Thought in Hindi Motivational |Motivational Images In hindi.

Motivation Thought in Hindi ,

लक्ष्य किसी भी स्तर का क्यों ना हो
आलस से भरे ब्यक्ति की प्रगति असंभव है।

अपने साहस को हमेशा सूर्य की तरह उज्ज्वल रखे पुरी दुनिया आपके पिछे रहेगी।

जीवन में कुछ लोगो का साथ छोड़ना पड़ता है, घमंड के लिए नही बल्कि अपने आत्मसम्मान के लिए।

रहमतों की कमी नहीं मालिक के खजाने में झांकना खुद की झोली में है कि कहीं कोई सुराग तो नहींं.

Motivation Thought in Hindi ,
Motivation Thought in Hindi ,

किसी के साथ अच्छे समय में बैठना बहुत आसान है
लेकिन मुश्किल समय में खड़े रहना बहुत ही कठिन है।

कभी भी अपने ऊंचाइयों पर घमंड मत करना ऊपर से नीचे गिरने में समय नहीं लगता है।

मनुष्य का अहंकार ही उसे बर्बाद कर देता है उसे किसी दुश्मन की जरूरत नहीं है।

जिंदगी मिली है तो कुछ करके दिखाओ अगर वक्त खराब है तो उसे बदल कर दिखाओ।

जब भी टूटो अकेले में टूटना क्यूकि यह दुनियां तमाशा देखने में माहिर हैं।

इंसान केवल पैसे से धनवान नहीं होता बल्कि धनवान तो वह व्यक्ति होता है जिसके पास अच्छा विचार अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी सोच हो।

Study motivation Quotes in Hindi

डाली से गिरते हुए भक्तों ने क्या खूब कहा अगर बोझ बन जाओगे तो अपने ही तुम्हें गिरा देंगे।

जिंदगी में कुछ ऐसा समय आता है कि हमें यह तय करना होता है कि जिंदगी का पन्ना पलटना है या बंद करना है।

माफी से कुछ नहीं होता कुछ बातें दिल पर लग जाती है तो उसे भुलाई नहीं जाती है।

मुझे इसीलिए जीतना है क्योंकि सब चाहते हैं मैं हार जाऊं।

जितना बड़ा Dream होगा उतनी बड़ी Problem होगी जितनी बड़ी Problem होगी, उतनी बड़ी success होगी।

Motivation Thought in Hindi ,
Motivation Thought in Hindi ,

क्यों रुक जाते हो 4 दिन की मेहनत के बाद अरे वक्त लगता है बीज को फसल बनने में।

जो लोग चादर से ज्यादा पांव फैलाते हैं
उनकी एक दिन हाथ फैलाने की नौबत आ जाती हैं।

मजबूरियां ही थी साहब जो बाजार में खींच लाई वरना ये बच्ची भी पापा की परी ही थी ।

तुम बस अपने आप से मत हारना फिर तुम्हें कोई नहीं हरा सकता।

लाख जमाने की डिग्रियां हासिल कर लो। जिस इंसान में बोलने की तमीज नहीं है, वह इंसान अनपढ़ के बराबर है।

UPSC Quotes in hindi

खूबसूरती इसमें नहीं कि हम कैसे दिखते हैं खूबसूरती इसमें है कि हम दूसरों से कैसा व्यवहार करते हैं।

जिसको एक रुपए की भी कीमत पता होती है, वह करोड़ों मिलने पर भी कभी घमंड नहीं करता।

जो हमारे जज्बातों की कदर नहीं करते उनके पीछे पागल होना प्यार नहीं बेवकूफी है।

इतना आसान नहीं है। जीवन का किरदार निभा पाना इंसान को बिखरना पड़ता है रिश्तो को समेटने के लिए।

दिन भर किस्मत के भरोसे बैठने से अच्छा है,
कुछ घंटे मेहनत ही कर ली जाए।

जब भी आप को दो कार्यों के बीच एक को चुनना हो तो वह चुन लेना जो उस समय मुश्किल लग रहा हो ।

जहर मे भी इतना जहर नही होता
जितना जहर दूसरों के लिए
लोग जहन मे रखते हैं।

Motivation Thought in Hindi ,
Motivation Thought in Hindi ,

इंसान को अपने आप से इतना प्रेम होना चाहिए कि वह खुद को गलत राहों से निकालकर अच्छे राह पर लगा सके।

जीतने की इच्छा सभी में होती है,
मगर जीतने के लिए तैयारी करने की इच्छा बहुत कम लोगों में होती है।

मुश्किल नहीं है कुछ दुनिया में, तू जरा हिम्मत तो कर, ख्वाब बदलेंगे हकीकत में,तू ज़रा कोशिश तो कर।

लहरों से डरकर नौका पार
नहीं होती कोशिश करने वालों की कभी
हार नहीं होती .

परेशानी में जो अनुभव और सिख मिलती है
वह सिख दुनियां का कोई भी स्कूल नही दे सकता हैं।

उनके सामने हमेशा खुश रहो जो आपको पसन्द नहीं करते क्योंकि आपकी खुशी उन्हे चैन से जीने नही देगी।

एक अच्छे चरित्र का निर्माण , हजारों बार ठोकर खाने के बाद ही होता है !

उस जगह पर हमेशा खामोश रहना, जहां दो कौड़ी के लोग अपनी हैसियत का गुणगान गाते हैं ।

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए, विश्वास रखिए, परिश्रम का फल सफलता हि है।

success thought in hindi

जो बिना ठोकर खाए मंजिल तक पहुंच जाते हैं
उनके हाथ अनुभव से खाली रह जाते हैं।

जो मनुष्य अपने बुरे समय में भी अपने कामों में लगा रहता है, उसके लिए बुरा समय भी अच्छे समय में बदल जाता है।

अगर कठिन समय आए, तो ये सोचिए की अच्छा समय आपके लिए इंतजार कर रहा है।

दर्द तब होती है, जब खुद को ठोकर लगती वरना दूसरों के तो सिर्फ लहू ही नजर आते दर्द नहीं I

मँजिले बड़ी जिद्दी होती हैं, हासिल कहाँ नसीब से होती हैं ! मगर वहाँ तूफान भी हार जाते हैं,जहाँ कश्तियाँ जिद पर होती हैं !

भरोसा “ ईश्वर ” पर है, तो जो लिखा है तकदीर में, वो ही पाओगे! मगर, भरोसा अगर “ खुद ” पर है,
तो ईश्वर वही लिखेगा, जो आप चाहोगे !!

हमेशा कठिन परिस्थितियों में इंसान
अकेला ही होता  हैं।

Motivation Thought in Hindi ,
Motivation Thought in Hindi ,

रोगमुक्त होने के लिए जिस प्रकार औषधि
स्वयं को ही लेनी पड़ती है,

उसी प्रकार जीवन के कठिन प्रसंगों से बाहर
आने के लिए अपनी गलतियों को भी स्वयं ही सुधारना होता है।

अन्य समय तो दुनिया हमारी संपत्ति, स्टेटस
और पॉवर के कारण हमारा साथ दे ही देती हैं।

Inspiration thought in hindi |

एक दिन शिकायत आपको वक्त से नही बल्कि खुद से होगी कि एक खूबसूरत जिंदगी सामने थी और आप दुनियादारी में उलझे रहे ..

किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए या तो जान लगा दो या फिर जाने दो।

जो आपका है वह आपको मिल कर ही रहेगा, चाहे
पुरी कायनात उसे छीनने के लिए एक हो जाएं।

जो बरादस्त ना कर सके वह दोस्त कैसा और
जो समझ ना सके वह रिश्ता कैसा।

जहा भी रहो लोगो की जरूरत बन कर रहो किसी पर बोझ बन कर कभी मत रहो।

कुछ इस तरह ज़िद करना सीखो जो लिखा ही नहीं इस मुकद्दर में उसे हासिल करना सीखो ।

ज़िन्दगी में अगर कोई सही रास्ता दिखाने वाला दोस्त है – तो वो है “अनुभव”।

आयेगी लेकीन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा जब कामयाबी शोर मचाएगी

पहले आप अपने कठिन काम पूरे कीजिए,
आसान काम खुद-ब-खुद पूरे हो जाएंगे।

Motivation Thought in Hindi ,
Motivation Thought in Hindi ,

क्रोध एक ऐसी आग है, जो दूसरों का नुकसान करे या ना करे लेकिन खुद का नुकसान जरूर कर देता हैं।

आप जीवन में कुछ भी हासिल कर सकते हैं, यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे हासिल करने के लिए कितने बेताब हैं।

दुसरो के दोष ढूंढने में वक़्त बर्बाद ना करो…
ऐसा करने से खुद में सुधार करने की
गुंजाइश खत्म हो जाती है..!!

यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है तो…
सफलता आपकी गुलाम हो जायेगी..!!

दूसरों के अंदर गलतियां निकालने वाला कभी भी अपने जीवन में आगे नहीं बढ़ सकता है।

सुनने के बाद उस पर विचार करने पर आपके अंदर बदलाव लाता है।

आपका विचार है आगे चलकर आपका विश्वास बन जाता है।

सम्मान हमेशा समय और स्थिति पर होता है हमेशा इंसान उसे अपना समझ लेता है।

यह बात हमेशा याद रखना कि अच्छे दिनों के लिए आपको बुरे परिस्थितियों से लड़ना पड़ता है।

Motivation Thought in Hindi ,
Motivation Thought in Hindi ,

जीत जाओ खुद के लिए तुम्हारे हारने का इंतजार तो दुनिया कर रही है।

सही कर्म वह नही जिसका हर परिणाम सही हो बल्कि वहां है जिसका उद्देश्य कभी गलत ना हो।

हार और जीत हमारे सोच पर निर्भर करता है
मान लिया तो हार है ठान लिया तो जीत।

जब कोई आपसे नफरत करने लग जाएं तो समझ लो की वह आपसे मुकाबला नही कर सकता है।

तमाशा लोग नही हम खुद बनाते हैं अपनी ज़िन्दगी का हर किसी को अपनी कमजोरी बता कर।

ज़िन्दगी में कुछ पाने के लिए कही से निकलना बहुत जरूरी है।

किस्मत साथ दे या ना दे काबिलियत जरूर साथ देती है।

https://youtu.be/gopo-cmiwRU
Source:New Life


facebook 











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !